Chandra Grahan 2020 : 10 जनवरी के दिन चंद्रग्रहण से इन राशियों पर पड़ेगा गहरा असर | Boldsky

2020-01-06 475

There are a total of 6 eclipses in the year 2020, of which four will be lunar eclipses and two solar eclipses. The first lunar eclipse of this year is scheduled to happen on 10 January. The duration of this eclipse will be more than 4 hours and it will start from 10 to 37 minutes on the night of January 10. The eclipse will end on January 11 at 2: 42 minutes. Know the impact of Zodiac Signs during Chandra Grahan 2020.

साल 2020 में कुल 6 ग्रहण लगने वाले हैं जिसमें से चार चंद्र ग्रहण और दो सूर्य ग्रहण होंगे। इस वर्ष का पहला चंद्र ग्रहण 10 जनवरी को लगने वाला है। इस ग्रहण की अवधि 4 घंटे से भी अधिक रहेगी और इसकी शुरुआत 10 जनवरी की रात को 10 बजकर 37 मिनट से हो जाएगी। यह ग्रहण 11 जनवरी की रात 2 बजकर 42 मिनट पर समाप्त होगा। चंद्रग्रहण के दौरान 12 राशियों पर गहरा असर पड़ेगा जिसकी चपेट में आपका परिवार, आर्थिक हालात सभी आएंगे ।

#Chandragrahan2020 #Chandragrahan10January #ZodiacSignsChandraGrahan

Videos similaires